टैक्सपेयर्स चार्टर: ईमानदार करदाताओं को मोदी सरकार की नई सौगात
क्या है टैक्सपेयर चार्टर
- जब तक साबित ना हो जाए कि करदाता ने टैक्स चोरी की है तब उसे ईमानदार मानकर सम्मान देना है।
- करदाताओं की समस्याओं का त्वरित सामधान यानि कि जल्द से जल्द समाधान निकालना।
- करदाताओँ के खिलाफ आदेश पारित करने से पहले करदाता को स्क्रूटनी का मौका देना।
- अगर गलती से करदाता को नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी विभाग को तय करनी होगी।