जी हाँ!! अब बिहार बनेगा निर्भर। बीते कुछ दिनो में हमने अपने प्रवासी बिहारी भाइयों को रोज़गार के कारण पेरेशान होते देखा है। लोगों को हज़ारों किलोमेटर का सफ़र पैदल तेय करना पड़ा। इस मुसीबत की घड़ी में हम सभी उनकी मदद करेंगे। हमें “आत्मनिर्भर बिहार” के तहत उनके जीविकोपार्जन हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम लाया है।
इसके अंतर्गत नए युवाओं को पशु पालन एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाना है।इसयोजना में सारे चयनित लोगों को प्रशिक्षण के दौरान हमारे छात्रावास में रहकर पढ़ाई करनी होग। प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत “प्रमाण-पत्र” भी दिया जाएगा।
हमारे फ़ेस्बुक पेज को देखें : fb.com/atmnirbharbihar
हमारा पता जाने के लिए नीचे देखे: