किसानों, पशुपालकों , मुर्गी एवं बकरी पालकों ,मत्स्य पालकों के साथ काम करने के क्रम में यह पाया गया कि इनमें कृषि पशुपालन एवं मत्स्य पालन संबंधी जानकारियों का काफी अभाव है इन्हें आजकल के नई तकनीकों की जानकारी नहीं मिल पा रही है या देर से मिल पा रही है । इन किसानों को विशेषज्ञों की सुविधा नहीं है , कृषि तथा पशुपालन एवं मत्स्य पालन से संबंधित सामानों की उपलब्धता का अभाव है तथा इसके अलावा इन क्षेत्रों में प्रशिक्षण का भी अभाव है , किसानो को उनके द्वारा उपजाए गए फसल का सही मूल्य मिलने की भी परिकल्पना इस ऐप में की गई है ।
इन सब समस्याओं को समझने के बाद बिहार के कुछ पेशेवरों ने मिलकर किसान ऐप की नींव रखी है ।
जिसकी निम्नलिखित विशेषताएं हैं :-