सरकार द्वारा DDUGKY(जीविका) के अंतर्गत एक नयी प्रशिक्षण योजना आई है | जिसके अंतर्गत नए युवाओं को पशु पालन(कृत्रिम गर्भाधान+पशु टीकाकर्मी+पशुस्वास्थयकर्मी) के क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाना है | इसयोजना में सारे चयनित लोगों को प्रशिक्षण के दौरान हमारे छात्रावास में रहकर पढ़ाई करनी होगी |
योजना की विशेषताएं:
मुफ्त प्रशिक्षण
मुफ्त छात्रावास की सुविधा
मुफ्त भोजन की सुविधा
मुफ्त छात्र की वर्दी
राज्य में नौकरी जिसमे न्यूनतम मासिक वेतन Rs.11,500(CTC).
महिलाओं, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति एवं जन जाति को 33% प्रशिक्षण एवं नौकरी में आरक्षण
एवं अन्य……
योग्यता:
न्यूनतम 10वीं कक्षा पास
आयु 18 से 30 वर्ष
आधार कार्ड में घोषित जिला: पटना, वैशाली, नालंदा, सुपौल, पूर्णिया
जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षण का लाभ लेना हो तो)
अपना बैंक खाता
पंजीकरण की प्रक्रिया:
प्रवेश परीक्षा (अंग्रजी, बायोलॉजी, रीजनिंग, कंप्यूटर)