किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) किसानो के लिए बेहद काम की योजना है । इसके जरिए किसानो को 1.60 लाख रुपये तक का लोन कृषि सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा बिना गारंटी के दिया जा रहा है । इस योजना के अंतर्गत 03 वर्ष की अवधि मे 05 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है । इस योजना के लाभ लेने के लिए PM –KISHAN मे आपका खाता होना जरूरी है जो की आप https://pmkisan.gov.in/RegistrationForm.aspx लिंक पर जाकर अपना आधार नंबर द्वारा कर सकते है। इस रजिस्ट्रेशन से आपको सरकार की अन्य स्कीम जैसे की पीएम-किसान सम्मान निधि का भी लाभ उठा सकते है । सरकार आगे करीब 2.5 करोड़ किसानो को KCC कार्ड देने जा रही है , अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इसके बारे मे हर जरूरी जानकारी रखना जरूरी है।
इस कार्ड के जरिए किसान 03 वर्ष की अवधि मे 05 लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन 9 फीसदी की दर पर ले सकते है लेकिन सरकार इस पर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है, इस लिहाज से यह 7 फीसदी हुआ और वही अगर किसान लिए गए लोन का भुगतान समय से कर देता है तो उसे 03 फीसदी की और छुट मिल जाती है । इन सभी शर्तो के साथ किसान को लोन पर सिर्फ 4 फीसद ब्याज देना होता है।
कहाँ करे आवेदन
इसके लिए आप सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक मे आवेदन कर सकते है। KCC किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक(RRB) से हासिल किया जा सकता है.
SBI, BOI और IDBI बैंक से भी यह कार्ड लिया जा सकता है.
किन डॉक्यूमेंट की जरूरत
आईडी प्रूफ के लिए: वोटर ID card/ PAN कार्ड/ पासपोर्ट/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
एड्रेस प्रूफ: वोटर ID card / पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
कैसे करे आवेदन
- इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/Documents/Kcc.pdf पर जाकर फॉर्म प्रिंट कर ले।
- इस फॉर्म को आपको अपनी भूमि के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा।
- यह जानकारी भी देनी होगी कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है।
- आवेदन भरकर संबंधित बैंक मे सबमिट करें, जिसके बाद संबंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा।